Breaking News

सरपंच बोले, कुॢसयों की खरीद में नहीं की गड़बड़ी

- 28 प्रतिशत जीएसटी लगाए बगैर ही जारी कर दिए वसूली नोटिस
श्रीगंगानगर। पंचायत समिति श्रीगंगानगर के अनेक सरपंच आज सरपंच यूनियन के अध्यक्ष जगजीत सिंह सेखों व सरपंच लालचंद मिर्जेवाला के नेतृत्व में जिला परिषद सीईओ से मिले। सरपंचों ने कहा कि जिला परिषद द्वारा उन्हें कुर्सियों के खरीद के मामले में वसूली नोटिस जारी किए जा रहे हैं, जोकि सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमने जीएसटी सहित कुर्सियों की गुणवत्तापूर्ण खरीद की है। इसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है। वसूली नोटिस में जो खरीद की रकम दिखाई गई है, उसमें 28 प्रतिशत जीएसटी नहीं जोड़ी गई। यदि इस जीएसटी को जोड़ा जाएगा तो सरपंचों द्वारा खरीदे गए मूल्य के बराबर राशि आ जाएगी। कुर्सियों की खरीद में विशेष श्रीगंगानगर पंचायात समिति में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है। सरपंच लालचंद ने कहा कि जिला परिषद सीईओ को हमने अपना पक्ष रख दिया है। उन्होंनें कहा कि हमने जी शेड्यूल के तहत कुर्सियों की खरीद की है।


No comments