Breaking News

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर भिड़े पूर्व कप्तान बेदी और गौतम गंभीर

नई दिल्ली। युवा भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच रविवार को जमकर वाकयुद्ध चला। बेदी ने कहा था कि वह गंभीर की तरह नहीं गिर सकते। इस पर गंभीर ने बेदी पर आरोप लगाया कि वह भाई भतीजावाद में लिप्त थे और उन्होंने अपने बेटे अंगद को दिल्ली की आयु वर्ग की टीमों में शामिल करने के प्रयास किये थे। इनके बीच आपसी द्वंद्व करनाल में जन्में सैनी के वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार पदार्पण करने के बाद शुरू हुआ। गंभीर ने इसके बाद पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान पर फिर तीखा हमला बोला था। दिल्ली क्रिकेट के विभिन्न मुद्दों पर गंभीर और बेदी के मतभेद किसी से छुपे नहीं है। बेदी ने 2013 में सैनी को दिल्ली की टीम में चुने जाने का विरोध किया था। उन्होंने सैनी के प्रथम श्रेणी पदार्पण से एक दिन पहले डीडीसीए के तत्कालीन अध्यक्ष स्रेह बंसल को पत्र लिखकर नाराजगी जतायी थी। इस 26 साल के तेज गेंदबाज ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाये और भारत को चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थीं। उनके इस प्रदर्शन पर गंभीर ने ट्वीट किया, ''नवदीप सैनी आपने भारत के लिये पदार्पण पर शानदार प्रदर्शन किया। तुमने गेंदबाजी करने से पहले ही बिशन बेदी और चेतन चौहान को आउट करके दो विकेट ले लिये। एक ऐसे खिलाड़ी को पदार्पण करते हुए देखना उनके मिडिल स्टंप उखाडऩा ही है जिन्होंने मैदान पर उतरने से पहले ही उसे बाहर कर दिया था। शर्मनाक।  बेदी से जब गंभीर के बयान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने पीटीआई से कहा, '' मुझे नहीं लगता कि मुझे गौतम गंभीर की तरह गिरने की जरूरत है। मैं ट्विटर पर दिये गये उनके बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। मैंने नवदीप सैनी के बारे में कभी कुछ नकारात्मक नहीं कहा। इसके साथ ही अगर किसी ने कुछ हासिल किया है तो यह उसकी प्रतिभा है ना कि किसी और की वजह से।  गंभीर भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने बेदी के बेटे अंगद को भी विवाद में घसीट दिया।

No comments