Breaking News

एफडी नहीं पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें इन्वेस्ट

-बैंक से ज्यादा मिलेगा मुनाफा और बचेगा टैक्स
नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स हमेशा से इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा ऑप्शन रही हैं. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसमें सामान्य खाते के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है और टैक्स छूट भी मिलती है. एक्सपट्र्स कहते हैं कि ज्यादा रिटर्न हमेशा ज्यादा जोखिम वाली जगह पर ही मिलता है, लेकिन ऐसे जोखिम सभी नहीं उठा पाते.
अब सवाल उठता है कि ऐसे मौके फिलहाल कहां हैं आइए आपको बताते हैं इस सरकारी स्कीम के बारे में कुछ.. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट है. भारत सरकार की ओर से जारी एक छोटी बचत योजना है. इसे डाकघर चलाता है. एनएससी से जुड़ी एक अच्छी बात यह  है कि आप सिर्फ 100 रुपए भी निवेश कर सकते हैं. जिस तरह नोट 100, 500, 2000 के होते हैं, उसी प्रकार हृस्ष्ट के सर्टिफिकेट भी 100, 500, 1000, 5000 के सर्टिफिकेट मिलते हैं. इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं है.

No comments