Breaking News

करोड़ों की ठगी तीनों आरोपियों का पुलिस ने तीन दिन का और रिमांड मांगा

- शिक्षा विभाग में 38 करोड़ घोटाले का मामला
श्रीगंगानगर। शिक्षा विभाग में डेपूटेशन पर नियुक्त पीटीआई ओमप्रकाश शर्मा द्वारा 38 करोड़ का घपला करने के मामले में आरोपियों की रिमांड अवधि आज समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश करके तीन दिन का और रिमांड मांगा गया है। पुलिस मुख्य आरोपी ओमप्रकाश शर्मा को तीसरी बार रिमांड पर ले रही है।
थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश शर्मा को दूसरी बार अदालत में पेश करके पांच दिन के और रिमांड पर लिया गया था। आज रिमांड अवधि समाप्त हो रही थी। पुलिस ने पर्ची व क्रिकेट सट्टे का धंधा करने वाले 5 जी छोटी सहारणावाली निवासी कुलवंत सहारण व जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र की रामलाल कॉलोनी गली नम्बर 4 निवासी गिरधारीलाल पुत्र लिखमाराम कुम्हार भी आज रिमांड  समाप्त होने पर अदालत में पेश करके तीन दिन का रिमांड मांगा है। समाचार लिखे जाने तक तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस ने रिमांड स्वीकृत करने का प्रार्थना पत्र सौंप दिया था। अभी तक रिमांड स्वीकृत नहीं हुआ है।


No comments