Breaking News

विद्युत तारें व उपकरण चुराने वाली गैंग का खुलासा

सूरतगढ़। राजियासर पुलिस ने इलाके में विद्युत तारें व ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी सुरेश कस्वां ने बताया कि इलाके में विद्युत पोल से तारें व ट्रांसफार्मर के उपकरण लगातार चोरी हो रहे थे। इन वारदातों को लेकर निगम के अधिकारियों की रिपोर्ट पर तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गये। चोरों का पता लगाने के लिए उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस टीम में एएसआई जयकुमार भादू, हैड कांस्टेबल मोहम्मद असलम, कांस्टेबल संतराम, देवीलाल, प्रकाशचन्द्र को शामिल किया गया।
टीम ने चोरों की पहचान करके इकबाल पुत्र झमान खां निवासी 270 आरडी, भूराराम पुत्र पालाराम मेघवाल निवासी रजाना, इमरान पुत्र इलियास निवासी ढाणी चक 3 एमसी, सलीम खां पुत्र यासीन खां निवासी उदयपुर गोदारन, सदीक खां पुत्र फैज खां निवासी बिरधवाल हैड व रजाक अली पुत्र इलियास निवासी ढाणी चक 3 एमसी रोही उदयपुर गोदरान को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की तीन वारदातें इन्हीं युवकों ने की थी। इनकी निशानदेही पर 250 मीटर विद्युत तार भी बरामद कर ली गई है। इस गैंग का मुखिया इकलाब पुत्र झमान खां है। भूराम पुत्र पालाराम मेघवाल इलाके में फेरी लगा कर कबाड़ का काम करता था। आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड दरयाफ्त किया जा रहा है। इनसे चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है।


No comments