Breaking News

दूषित पानी का मुद्दा डब्ल्यूटीएचओ तक उठाया

श्रीगंगानगर। गौरा फाउंडेशन के निदेशक सुनील सिहाग ने पंजाब से आ रहे दूषित पानी का मुद्दा डब्ल्यूटीएचओ तक उठाया है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन को इस मामले में पूरी जानकारी भेजी है। बिहाणी कॉलेज में आयोजित एक प्रेस काँफ्रेंस में श्री सिहाग ने बताया कि जिस क्षेत्र की नहरों में पंजाब की इंडस्ट्री का दूषित जल मिलाया जा रहा है। इसके बारे में पूरी जानकारी भेज दी गई है।
इस दूषित पानी की वजह से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर तथा बीकानेर तक के लोगों को कैंसर तक की बीमारी हो रही है। फाउंडेशन ने इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया है, जो पूरी जानकारी लेकर अधिकारियों को भेजेगी साथ ही फाउंडेशन ने विश्व बैंक से मांग की है कि पंजाब की इस मामले में फंडिंग रोकी जाए।


No comments