Breaking News

कोचिंग सैन्टर संचालक को नोटिस जारी

- सात दिन तक जारी रहेगी जीएसटी की कार्रवाई
श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय के विनोबा बस्ती क्षेत्र के कोचिंग सेंटर पर जीएसटी टीम की मंगलवार शाम को शुरू की गई कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
विभाग के  संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) एचआर लोहार के निर्देशन में प्रतिकरापवंचन शाखा के उपायुक्त शिशुपाल सिंह व उनकी टीम द लर्निंग ट्री कोचिंग सैन्टर के आय व्यय संबंधी कागजात खंगाल रही है। कोचिंग सेंटर जीएसटी में पंजीकृत बताया गया है लेकिन इनसे विभाग को राजस्व अपेक्षाकृत कम मिल रहा था। संयुक्त आयुक्त एचआर लोहारा ने बताया कि कई दिनों से विभाग अपने स्तर पर विवरण जुटा रहा था। अब कार्रवाई शुरू करते हुए सेंटरों के कम्प्यूटर, रिकॉर्ड आदि को जांचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोचिंग  सैन्टर संचालक को नोटिस देकर तीन सितम्बर को पेश होने के लिए कहा है। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।


No comments