Breaking News

अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन

- पुलिस को 16 तक अल्टीमेटम
- संदिग्धों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
श्रीविजयनगर। कस्बे में लूट व चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों के बीच लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। ऐसे में मंडीवासियों ने पुलिस प्रशासन को 16 अगस्त तक अपराधियों को पकडऩे का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा पुलिस थाने के समक्ष धरना शुरू कर दिया जायेगा।
एक माह में कस्बे में लूट की दो व चोरी की चार वारदातें हो चुकी हैं। इससे लोग उद्वेलित हैं। लोगों के आक्रोश के बीच थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा को पुलिस कप्तान ने अवकाश पर भेज दिया है। उनके स्थान पर एसएचओ की कमान सीआई रणजीत सिंह को सौंपी गई है। नये एसएचओ ने इलाके में संदिग्ध लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है। एक दर्जन से अधिक संदिग्ध युवकों को काबू करके पूछताछ की जा रही है। मंडी के लोगों ने चेतावनी दी थी कि अगर 16 अगस्त तक अपराधी नहीं पकड़े जाते तो वह आंदोलन की राह पर होंगे।


No comments