Breaking News

दूध, दही, छाछ की भी प्लास्टिक पैकेट में ब्रिक्री पर लग सकती है पाबंदी

नई दिल्ली। जल्द ही दूध, दही, छाछ की भी प्लास्टिक पैकेट में ब्रिक्री पर पाबंदी लग सकती है। इसको लेकर कल एक अहम मीटिंग हुई है। पशुपालन और डेयरी विभाग की बुलाई बैठक में मदर डेयरी, अमूल और दूसरी कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए।  सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में शामिल कंपनियां अपने छोटे पैकेट्स के दाम बढ़ाएंगी। कंपनियां पैकेट्स वापिस लेने की भी स्कीम चलाएंगी। पैकेट्स वापिस करने पर उपभोक्ता को डिस्काउंट मिलेगा। इन खराब पैकेट्स का सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल होगा। यो कंपनियां प्लास्टिक पैकेट बंद करने के लिए 1 हफ्ते में प्लान सौंपेंगी। सरकार कई चरणों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बाहर करेगी। प्लास्टिक से बचने के लिए कांच की बोतल या प्लास्टिक कंटेनर्स में दूध बेचने के प्रस्ताव है। पहले मेट्रो शहरों से दूध, छाछ जैसी थैलियां बाहर होंगी। बता दें कि विदेशों में भी कांच की बोतल या कंटेनर में दूध मिलता है।

No comments