Breaking News

कोतवाली इलाके में बाइक चोरी की वारदातें जारी

श्रीगंगानगर। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है। बाइक चोरी वारदातें धड़ाधड़ होने पर लोगों में असुरक्षा का माहौल है। पीडि़त लोग अपने स्तर पर बाइक चोरों का सुराग जुटाने की मशक्कत करते हैं। पुलिस चोरों को तलाशने का कोई प्रयास नहीं करती।
जानकारी के अनुसार पुरानी आबादी वार्ड नम्बर 10 निवासी रवि शंकर पुत्र चांदमल प्रजापत 17 अगस्त को गौशाला मार्ग पर जूतों के शोरूम के आगे आया था। वह अपनी बाइक नम्बर आरजे 13 एक्सयू 9232 खड़ी करके पास ही शो रूम में चला गया। कुछ देर बाद बाहर आया, तो बाइक  गायब थी। रवि शंकर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस मौका मुआयना करके वापिस लौट गर्ई। रवि शंकर ने उसी दिन पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दे दिया था, लेकिन पुलिस ने चोर की तलाश करना तो दूर मुकदमा ही दर्ज नहीं किया। पीडि़त के बार-बार पुलिस थाना में चक्कर काटने पर सोमवार को पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र से दर्जनों बाइक चोरी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक भी चोर को पकडऩे में विफल साबित हुई है।


No comments