Breaking News

चिटफंड में पैसा लगाना होगा सुरक्षित

-मोदी सरकार ला रही नया कानून
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट ने चिटफंड (अमेंडमेंटेंट) बिल, 2019 को संसद में पेश करने की मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि चिटफंड को और सुरक्षित बनाने के लिए फिर से चिटफंड बिल आएगा. ताकि सुसंगठित औऱ सुव्यवस्थित रूप से चिटफंड का बिजनेस चले और लोगों के लिए बचत का रास्ता खुले. इसके लिए सरकार ने चिटफंड को एक रेगुलेटेड रजिस्टर्ड बिजनेस में परिवर्तित करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, 'स्टैंडिंग कमेटी के सामने चिटफंड बिल को पेश किया गया था. स्टैंडिंग कमेटी ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. चिटफंड के रेगुलेटेड रजिस्टर्ड बिजनेस के लिए नया बिल होगा. यह बिल में चिट ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए है


No comments