Breaking News

अब हाइवे पर फास्टटैग से खरीद सकेंगे तेल

नई दिल्ली। हाइवे में टोल प्लाज में बढ़ रहे जाम से छुटकारा दिलाने के लिए मोदी सरकार ने फास्टैग के इस्तेमाल करने की बात कही है. फास्टटैग एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह टैग है. अब इस टैग के जरिए आपको जल्द ही हाइवे में ईंधन भी खरीदने की सुविधा भी मुहैया कराई जा सकती है. हिंदू बिजनेस लाइन में छपी खबर के मुताबिक, आईडीएफसी बैंक को इस सुविधा के लिए आरबीआई से मंजूरी मिल गई है. इस नए वर्जन को संभवत: फास्टटैग 2.0 कहा जाएगा, लेकिन अभी इसके नाम को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. सरकार ने सभी टोल प्लाजा को 1 दिसंबर से फास्टटैग को स्वीकार करने के लिए कहा है. सरकार का दावा है कि इस कदम से टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही में आसानी होगी. साथ टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा.

No comments