Breaking News

रेल टिकट कैंसिल करते वक्त ध्यान रखें ये 9 रूल्स

-आसानी से वापस मिल जाएगा पूरा पैसा
नई दिल्ली। रेलवे से रोज करोड़ों पैसेंजर्स यात्रा करते हैं. और ऐसे में कई यात्री किसी परेशानी होने के कारण या ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं मिलने के कारण टिकट कैंसिल करते हैं. ऐसे में यात्रियों के बहुत पैसे बेकार हो जाते है. लेकिन अब आपके पैसे बेकार नहीं होंगे. क्योंकि इसके लिए अब रेलवे ने रिफंड का सिस्टम बनाया हुआ है. इस सिस्टम के तहत यात्रियों को उनकी टिकट का पूरा पैसा वापस मिलता है. इसकी कुछ शर्ते हैं जिनको पूरा कर आपको रिफंड मिल सकता है. आज हम आपको रिफंड के नियमों की ही जानकरी दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं रेलवे के टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के 9 नियमों के बारे में: कन्फर्म टिकट पर डिपार्चर से 4 घंटे पहले टिकट रद्द नहीं कराने पर रेलवे आपको  कोई रिफंड नहीं देता. अगर आपके पास कन्फर्म टिकट है और इसे रद्द कराना चाहते हैं तो डिपार्चर से 4 घंटे पहले टिकट रद्द कराने पर ही रिफंड मिलेगा.

No comments