Breaking News

अब 180 किमी की स्पीड से दौड़ेंगी राजधानी और शताब्दी ट्रेनें

-रेलवे ने तैयार किया तेज रफ्तार स्वदेशी इंजन
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौडऩे वाला एक इंजन तैयार किया है। यह इंजन पूरी तरह से स्वदेश निर्मित है। इससे राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की गति में इजाफा किया जा सकेगा। सरकार ने मंगलवार को बताया कि इस इंजन को पश्चिम बंगाल स्थित चितरंजन लोकोमोटिव वक्र्स फैक्ट्री में तैयार किया गया है। रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया, 'नए लोकोमोटिव इंजन से प्रीमियम ट्रेनों का अधिक गति से संचालन हो सकेगा।Ó मंत्रालय के मुताबिक राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी ट्रेनों की गति में इजाफा होगा। अभी शताब्दी एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 155 किमी प्रतिघंटा ही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को एक ट्वीट में बताया कि इस इंजन को मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है। इससे ट्रेनों को वह गति मिल सकेगी, जो अब तक नहीं थी। चितरंजन लोकोमोटिव वक्र्स ने इस इंजन को मार्च 2019 में ही तैयार किया था, लेकिन अब इसे टास्क सौंपा गया है।


No comments