Breaking News

भामाशाह योजना : 60 शिकायतें किसी में नहीं हुई कार्रवाई

- कलक्टर ने जताई नाराजगी, सीएमएचओ को दिए दोबारा जांच के आदेश
श्रीगंगानगर। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी 60 शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं करने के मामले को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया है। जांच अधिकारी के प्रति नाराजगी जताते हुए जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को सभी मामलों की दोबारा जांच के लिए आदेशित किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते एक वर्ष में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग को जिलेभर से 60 शिकायतें मिली थीं। इनमें रोगियों ने विभिन्न हॉस्पिटल्स में उपचार के दौरान राशि लेने सहित अन्य शिकायतें की थीं। विभाग की ओर से योजना प्रभारी अधिकारी डॉ. मुकेश मेहता को इन शिकायतों की जांच सौंपी गई। जानकारी है कि जांच के दौरान डॉ. मेहता ने किसी भी मामले में शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। सभी मामलों में उन्होंने शिकायतकर्ता और संबंधित हॉस्पिटल का आपस में राजीनामा होना बताया है। पिछले दिनों बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने इस बारे पूछा तो डॉ. मेहता द्वारा शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होने की जानकारी उजागर हुई। उनके द्वारा जिला कलक्टर को बताया गया कि जांच के दौरान कोई शिकायत सही नहीं मिली। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को आदेशित किया कि वे सभी मामलों की दोबारा से जांच करवाएं। इस बारे में प्रयास करने के बावजूद सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल और डॉ. मुकेश मेहता से सम्पर्क नहीं हो पाया।



No comments