Breaking News

गिरदावर 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

- बीकानेर एसीबी को मिली कामयाबी
घड़साना। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम ने आज दोपहर उपखण्ड अधिकाकारी कार्यालय में नियुक्त गिरदावर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरदावर ने एक दुकान की एनओसी जारी करने की एवज में रिश्वत ली थी।
एसीबी के इंस्पेक्टर मनोज ने बताया कि 3 एसटीआर घड़साना निवासी तरसेम ङ्क्षसह पुत्र सुरजीत सिंह ने एसीबी कार्यालय में परिवाद पेश करके बताया कि उसने घड़साना में एक दुकान विक्रय की है। इसकी एनओसी जारी करने की एवज में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय घड़साना में नियुक्त गिरदारवर राजेन्द्र सिंह 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। इस शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इसके बाद एसीबी ने गिरदावर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडऩे के लिए घड़साना उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के निकट मोर्चाबंदी कर ली। परिवादी तरसेम सिंह ने कार्यालय में जाकर गिरदावर राजेन्द्र सिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत पकड़ा दी। इसी दौरान इशारा मिलने पर एसीबी की टीम ने गिरदावर को दबोच लिया। उसके कब्जा से रिश्वत की रकम बरामद हो गई। नोटों पर लगा अदृश्य रंग उतर आया। समाचार लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई चल रही है। टीम में सीआई मनोज कुमार, एसआई मदनलाल, हैड कांस्टेबल बजरंग सिंह व मंगतूराम, अनिल कुमार, गिरधारीदान, गोपालराम, अमरीक सिंह व इमरान खान शामिल थे।


No comments