इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अनोखी पहल
-माता-पिता दाखिल करेंगे आईटीआर, छात्रों से लिखवाया
नई दिल्ली। आयकर विभाग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्कूली विद्यार्थियों से घोषणा पत्र भरवा रहा है कि उनके माता-पिता ईमानदारी से आयकर जमा करेंगे तथा अब तक 35,000 विद्यार्थियों से ऐसे पत्र भरवाये जा चुके हैं। आयकर विभाग का एक लाख घोषणा पत्र भरवाने का लक्ष्य है। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, आयकर विभाग के बारे में विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए, हमारा विभाग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्कूलों में उनसे लिखित घोषणा पत्र हासिल कर रहा है जिसमें वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके माता-पिता ईमानदारी से आयकर रिटर्न जमा करेंगे। आयुक्त ने कहा कि अब तक 35,000 विद्यार्थियों ने यह घोषणा पत्र भरा है जबकि एक लाख विद्यार्थियों द्वारा ऐसा फार्म भरवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
नई दिल्ली। आयकर विभाग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्कूली विद्यार्थियों से घोषणा पत्र भरवा रहा है कि उनके माता-पिता ईमानदारी से आयकर जमा करेंगे तथा अब तक 35,000 विद्यार्थियों से ऐसे पत्र भरवाये जा चुके हैं। आयकर विभाग का एक लाख घोषणा पत्र भरवाने का लक्ष्य है। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, आयकर विभाग के बारे में विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए, हमारा विभाग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्कूलों में उनसे लिखित घोषणा पत्र हासिल कर रहा है जिसमें वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके माता-पिता ईमानदारी से आयकर रिटर्न जमा करेंगे। आयुक्त ने कहा कि अब तक 35,000 विद्यार्थियों ने यह घोषणा पत्र भरा है जबकि एक लाख विद्यार्थियों द्वारा ऐसा फार्म भरवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
No comments