लांच हुई देश की पहली इथेनॉल से चलने वाली बाइक
नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने घरेलु बाजार में देश की पहली इथेनॉल से चलने वाली नई बाइक ञ्जङ्कस् ्रश्चड्डष्द्धद्ग क्रञ्जक्र 200 को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की कीमत 1.20 लाख रुपये तय की गई है। ये सामान्य पेट्रोल वर्जन के मुकाबले तकरीबन 9,000 रुपये महंगी है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल ये बाइक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस बाइक को सामान्य रेगुलर पेट्रोल से नहीं चलाया जा सकता है। इसके लिए आपको जिस फ्यूल की जरुरत है फिलहाल अभी वो फ्यूल आसानी से उपलब्ध भी नहीं है। कंपनी ने ञ्जङ्कस् ्रश्चड्डष्द्धद्ग क्रञ्जक्र 200 को पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था।
No comments