Breaking News

सूरतगढ़, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर में आज गिर सकती हैं मानसूनी बौछारें

- स्काईमेट का पूर्वानुमान
श्रीगंगानगर। अब मानसून देश के विभिन्न भागों में छा रहा है। केरल में आज भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी दी गई है। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में मॉनसून वर्षा का दौर जारी रहेगा। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में भी आज मानसूनी बौछारें गिरने की संभावना है।
मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पंजाब और हरियाणा के सभी भागों को पार कर गया है। पश्चिमी राजस्थान में भी मानसून कुछ आगे बढ़ा है। मॉनसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, जोधपुर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर पर पहुंच गई है।
स्काईमेट के अनुसार उत्तर भारत में कई मौसमी सिस्टम बने हुए हैं। नमी भी आ रही है मॉनसून सक्रिय है। उम्मीद है कि राजधानी दिल्ली सहित हरियाणा, उत्तरी पंजाब, दक्षिणी हिमाचल और दक्षिणी उत्तराखंड में कुछ समय के लिए अच्छी बारिश हो सकती है। उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की वर्षा का अनुमान है।
स्काईमेट के अनुसार उत्तरी राजस्थान में आज मॉनसूनी हवाएँ चलेंगी। सूरतगढ़, हनुमानगढ़, भरतपुर, चुरू, श्रीगंगानगर में मॉनसूनी बौछारें गिर सकती हैं। लेकिन जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमर जैसे पश्चिमी राजस्थान में प्रचंड गर्मी और शुष्क मौसम जारी रहेगा।


No comments