पंजाब के संगरूर में घग्घर नदी का बांध टूटा
संगरूर। घग्घर नदी का बांध टूट गया. जिससे संगरूर के कई गांवों में नदी का पानी घुस गया. गांवों के जलमग्न होने से लोगों में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन भी इस आपदा के कारण सकते में है. फिलहाल इस स्थिति से निपटने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण घग्घर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिसके चलते नदी का बांध टूट गया। जानकारी के मुताबिक किसानों की कई एकड़ फसल पानी के कारण बबार्द हो चुकी है. वहीं गांवों के किनारे पर बसे घरों में भी पानी घुस गया है. कहा जा रहा है कि अगर बांध की मरम्मत नहीं हो पाई तो पानी गांवों के अन्य रिहायशी इलाकों में घुसकर भारी तबाही मचा सकता है. फिलहाल जिन घरों तक पानी पहुंचा है वहां राहत कार्य किया जा रहा है. वहीं लोग अपने मवेशियों को बचाने की कोशिशें कर रहे हैं।
No comments