Breaking News

कॉलेज छात्रा कुसुम आत्महत्या प्रकरण में साथी छात्रा गिरफ्तार३

- दो अन्य आरोपियों की तलाश
अबोहर/श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के निर्वाण चेरीटेबल ट्रस्ट के कॉलेज में आरएसएलडीसी कोर्स की छात्रा कुसुम अग्रवाल द्वारा अबोहर में रेलगाड़ी से छलांग लगा कर आत्महत्या करने के मामले में जीआपी अबोहर ने रविवार को मृतका की साथी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया। अन्य दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी होने की संभावना है।
जांच अधिकारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि मृतका की मां निवासी सादुलशहर की रिपोर्ट पर दर्ज मुकदमे की जांच के बाद आरोपियों की तलाश करवाई जा रही है। मुकदमे के आरोपी कॉलेज कर्मचारी गौरव सेठी, छात्र अजय, मनप्रीत कौर के पते के बारे में जानकारी जुटा ली गई थी। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी मनप्रीत कौर निवासी वार्ड नम्बर 4 सादुलशहर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मनप्रीत कौर को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मनप्रीत कौर ने पूछताछ में बताया कि कुसुम अग्रवाल ने खाना नहीं मिलने पर आवाज बुलंद की थी। सभी छात्र उसकी बात को सही ठहरा कर साथ दे रहे थे, लेकिन कैरियर खराब होने की आशंका के चलते वे कॉलेज प्रशासन से टकराने के लिए पीछे हट गये थे। इसी बात से कुसुम नाराज हो गई थी। जब कॉलेज में खाने को लेकर विवाद हुआ था, उस वक्त कुसुम ने खाना नहीं खाया, लेकिन अन्य छात्रों ने खा लिया था। इसी बात से कुसुम उनसे नाराज हो गई थी।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी गौरव सेठी व अजय की सरगर्मी से तलाश करवाई जा रही है। गिरफ्तारी के लिए उन्होंने पूरा दबाव बनाया हुआ है। गौरतलब है कि कुसुम अग्रवाल पुत्री जगदीश अग्रवाल निवासी वार्ड नम्बर 16 सादुलशहर श्रीगंगानगर में निर्वाण चेरीटेबल ट्रस्ट के कॉलेज में आरएसएलडीसी का कोर्स कर रही थी। हॉस्टल में रहती थी।
हॉस्टल में छात्र-छात्राओं को भोजन नहीं मिलने पर कुसुम अग्रवाल ने आवाज उठाई, तो संस्थान के कर्मचारी गौरव सेठी ने फोन पर कुसुम को बकवास बंद करने और कॉलेज से रस्टीगेट करने की धमकी दी, और कॉलेज से निकाल दिया। इससे परेशान होकर कुसुम अग्रवाल ने सुसाइड नोट लिखा और अबोहर में रेलगाड़ी से कट कर जान दे दी थी। सुसाइड नोट के आधार पर जीआरपी अबोहर ने कुसुम के पिता जगदीश अग्रवाल की रिपोर्ट पर संस्थान के कर्मचारी गौरव सेठी, छात्र अजय व मनप्रीत कौर के खिलाफ आत्महत्या के दुष्पे्ररित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।


No comments