Breaking News

दुकान बेचने का झांसा देकर 28 लाख रुपए ठगे

- दो दम्पतियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर। एच ब्लॉक में स्थित एक दुकान बेचने का झांसा देकर 28 लाख रुपए की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस थाना में दो दम्पतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अजय अरोड़ा उर्फ पोक्सी पुत्र अमरलाल अरोड़ा निवासी मकान नम्बर 223 गली नम्बर 5 सेतिया फार्म ने रिपोर्ट दी कि उसे ब्लॉक एरिया में दुकान खरीदनी थी। उसने अपने परिचित यश रावल व नीरज रावल से बातचीत की, तो दोनों भाईयों ने उसे बताया कि उनकी एक दुकान 16 एच ब्लॉक में है। उन्हें रुपयों की जरूरत है। वह दुकान बेचना चाहते हैं। दुकान देखने के बाद उसने खरीदने के लिए हां कर दी। इस पर यश रावल व नीरज रावल के साथ दुकान का सौदा 48 लाख रुपए में कर लिया। उसने साई पेटे नीरज रावल व यश रावल को 28 लाख रुपए नगद दे दिए और रजिस्ट्री करवाने की तारीख तय कर ली। नीरज व यश रावल ने उसे बताया कि दुकान पर बैंक का कर्जा 20 लाख रुपए भी वह चुकता कर देंगे। अब नीरज रावल व यश रावल ने दुकान की रजिस्ट्री करवाने से इंकार कर दिया। दुकान टीना रावल के नाम है।
पुलिस ने यश रावल, नीरज रावल, उनकी पत्नियां टीना रावल व किरण रावल, व चंचल रावल के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 420, 120 बी में मुकदमा दर्ज करके जांच एएसआई कृष्ण यादव को सौंप दी है।


No comments