Breaking News

कस्बे में बढऩे लगी चोरियों की वारदातें

सादुलशहर (एसबीटी)। कस्बे में चोरियों की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आये दिन घरों, दुकानों से नगदी व सामान चोरी हो रही है। दिन दिहाड़े मोटरसाइकिल चोरी हो रहे हैं। पुलिस चोरों को क्या खाक पकड़ेगी, मुकदमा तक दर्ज नहीं करती।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले सत्यनारायण मंदिर मार्केट में स्थित एक दुकान के ताले तोड़ कर अज्ञात नगदी चुरा कर ले गया। बस स्टेण्ड के पास श्याम किरयाना स्टोर से पांच हजार रुपए चोरी हो गये। इसके अलावा मोटरसाइकिल चोरी की लगातार वारदातें हो रही हैं। रविवार को दोपहर में वार्ड नम्बर 11 से अज्ञात चोर बाइक चुरा कर ले गया। वार्ड नम्बर 18 में डेयरी से नगदी चुरा ली गई। बस स्टेण्ड के पास स्थित मुस्कान किरयाना स्टोर के ताले तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया। कुछ दिन पहले बुधरवाली अण्डरपास के निकट कार चालक से 18 हजार रुपए लूट लिए गये थे। पुलिस ऐसी घटनाओं का मुकदमा तक दर्ज नहीं करती।


No comments