Breaking News

नहर में अधिवक्ता की तलाश जारी

श्रीगंगानगर। रविवार को नहर में गिरने की आशंका के बीच पुलिस अधिवक्ता की तलाश करवा रही है। आज दोपहर तक नहर से अधिवक्ता का शव बरामद नहीं हुआ था। सदर पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह संधू निवासी पतली सादुलशहर के नहर में गिरने की आशंका है। नहर के सभी हैड पर बेलदारों को पाबंद करके कोई शव होने पर सूचना देने के लिए कहा गया है। आज सुबह से ही नहर में शव की तलाश करवाई जा रही है।
गौरतलब है कि एडवोकेट देवेन्द्र सिंह संधू ने रविवार को अपने दोस्त  महेन्द्र सिंह व पिता को फोन करके कहा था कि मैं दुनिया से जा रहा हूं। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गये। एसएसबी रोड़ पुल के निकट अधिवक्ता देवेन्द्र ङ्क्षसह की बाइक बरामद हुई थी। बाइक के बैग में मोबाइल फोन था। ऐसे में आशंका जताई गई कि देवेन्द्र सिंह ने नहर में छलांग लगा दी होगी। सदर पुलिस ने इस घटना को लेकर कोई भी रिपोर्ट दर्ज होने से इंकार किया है।


No comments