क्रिकेटर चुन सकते हैं टीम इंडिया का नया कोच
नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप के सेमीफ़ाइनल में हार के बाद टीम इंडिया में हाहाकार मच गया है. फैंस टीम में बदलाव की मांग करने लगे हैं. टीम से कुछ खिलाडिय़ों की छुट्टी तो होगी ही साथ ही कोचिंग स्टाफ में भी बड़े पैमाने पर बदलाव हो सकते हैं. इतना ही नहीं इस बार नए कोच चुनने की जिम्मेदारी भी नए पैनल को दी जा सकती है. गल्फ न्यूज़ के मुताबिक इस बार इस बात की कम उम्मीद है कि बीसीसीआई सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की एडवाइजरी कमेटी को नया कोच सेलेक्ट करने की जिम्मेदारी देगी. पिछली बार इस कमेटी ने ही रवि शास्त्री को चुना था, लेकिन इस बार नए कोच चुनने की जिम्मेदारी कपिल देव, अनशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी को दी जा सकती है. इन तीनों ने ही महिला टीम का कोच चुना था.
No comments