भारतीय फैंस ऐसे कर रहे हैं लाखों की कमाई!
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम भले ही वल्र्ड कप फाइनल तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन भारतीय फैंस ने इससे भी फायदे का रास्ता ढूंढ निकाला है. फैंस फाइनल की टिकट्स से लाखों कमा रहे हैं. दरअसल इंग्लैंड में भारतीय फैंस की तादाद अधिक है. जब भी भारत का कोई मैच होता है तो पूरा स्टेडियम नीले रंग में रंग जाता. भारतीय फैंस ने भी इस उम्मीद में फाइनल के टिकट पहले ही खरीद लिए थे कि मेन इन ब्लू लॉर्डस के मैदान पर खिताब के लिए उतरेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने- सामने हो रही हैं. वहीं मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, टीम इंडिया के फाइनल में न पहुंचने के बाद वहां टिकटों की कालाबाजारी तेज हो गई है.
No comments