कुंवारा बताकर अन्य युवती से करवाई शादी
जोधपुर। खुद को कुंवारा बताकर एक युवक ने युवती से शादी रचा ली। बाद में खुलासा हो गया। अब पीडि़ता ने गुरूवार को देवनगर पुलिस की शरण ली। मगर मामला जैसलमेर के नाचना का बताया जाता है। इस पर पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर काटकर वहां भेजी है। तफ्तीश नाचना पुलिस की तरफ से की जाएगी। इस बारे में जोधपुर की एक युवत िकी तरफ से यह रिपोर्ट दी गई।
शुक्र वार को देवनगर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक युवती की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गत 6 जून को उसकी शादी रामेश्वर के साथ हुई थी। शादी के वक्त उसे ससुराल वालों ने कुंवारा बताया। मगर बाद में पता कि उसका पति पहले से ही शादीसुदा है। उसने पहली पत्नी को तलाक नहीं दे रखा है तथा उसको गुमराह करके उसके साथ शादी की।
जिस पर उसने विरोध करना शुरू किया तो आरोपी रामेश्वर और उसके पिता जेठाराम, मां एवं बाड़मेर के अन्य रिश्तेदारों ने बंधक बनाने के साथ मारपीट की। देवनगर पुलिस के अनुसार मामला जैसलमेर के नाचना पुलिस थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर जीरो नंबर क ी प्राथमिकी को वहां भेजा गया।
शुक्र वार को देवनगर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक युवती की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गत 6 जून को उसकी शादी रामेश्वर के साथ हुई थी। शादी के वक्त उसे ससुराल वालों ने कुंवारा बताया। मगर बाद में पता कि उसका पति पहले से ही शादीसुदा है। उसने पहली पत्नी को तलाक नहीं दे रखा है तथा उसको गुमराह करके उसके साथ शादी की।
जिस पर उसने विरोध करना शुरू किया तो आरोपी रामेश्वर और उसके पिता जेठाराम, मां एवं बाड़मेर के अन्य रिश्तेदारों ने बंधक बनाने के साथ मारपीट की। देवनगर पुलिस के अनुसार मामला जैसलमेर के नाचना पुलिस थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर जीरो नंबर क ी प्राथमिकी को वहां भेजा गया।
No comments