Breaking News

प्रदेश में हफ्तेभर बारिश की कोई उम्मीद नहीं

- बीकानेर, चूरू, गंगानगर और जैसलसमेर में पारा 40 के ऊपर
जयपुर। राजस्थान में हफ्तेभर से गर्मी का दौर लगातार जारी है। मानसून की आहट के बाद बारिश न होने से गर्मी एक बार फिर बढऩे लगी है। बीकानेर, चूरू, गंगानगर और जैसलसमेर में पारा 40 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है। वहीं, राजधानी जयपुर में भी बीती रात पारा 28.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की माने तो अभी एक हफ्ते प्रदेश में कई भी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। जिससे गर्मी बढऩे के आसार हैं।
मानसून कमजोर पडऩे और बारिश का क्रम टूटने से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही उमस का असर भी तेज होने लगा है।  मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में कही भी एक हफ्ते तक बारिश की उम्मीद नहीं है। जयपुर में तो करीब एक हफ्ते की देरी से पहुंचे मानसून के बादल न तो गरजे ना बरसे। जिले के आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश जरूर हुई।
क्यों कमजोर पड़ा मानसून
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में जिस साइक्लोनिक सिस्टम से मानसून मजबूत होकर आगे बढ़ा था, वह अब कमजोर पड़ गया है। इससे कई जगह मानसून की एंट्री के बाद भी बारिश नहीं हुई। बंगाल की खाड़ी के एक सिस्टम ओर बन रहा है, जिसके चलते अगले हफ्ते राज्य के पूर्वी इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है।


No comments