Breaking News

कॉलोनी की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में भिड़न्त

श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के सत्यमनगर में कॉलोनी की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में बीती रात भिड़न्त हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में जाकर पथराव किया। झगड़े में पति-पत्नी घायल हो गये। इसी परिवार पर आज सुबह फिर हमला कर दिया गया। पुलिस ने पीडि़त पक्ष के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि पीडि़त पति-पत्नी ने बीती रात ही थाने में परिवाद दे दिया था।
जानकारी के अनुसार रविवार को सत्यमनगर में कॉलोनी की समिति को लेकर सदस्यों की बैठक हो रही थी। इस बैठक में पूर्व प्रधान बालकिशन मुटनेजा भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान समिति का प्रधान चुनने के लिए सदस्य दो गुटों में बंट गये। बालकिशन मुटनेजा व सुभाष अरोड़ा के बीच बोलचाल हो गई। अन्य लोगों ने बीच बचाव करके दोनों को शांत करवा दिया, लेकिन रात को बालकिशन मुटनेजा के घर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। घर पर पथराव कर दिया। दरवाजे व खिड़कियों के शीशे टूट गये। मारपीट में बालकिशन मुटनेजा व उनकी पत्नी रेणु को चोटें आई। बीती रात बालकिशन ने पुलिस को सूचना दी, तो एएसआई दिनेश मीणा मौके पर पहुंचे। कार्रवाई करने का आश्वासन देकर पुलिस वापिस लौट आई। आज सुबह फिर बालकिशन मुटनेजा के घर हमला कर दिया गया। पुलिस को फिर सूचना दी गई, लेकिन कोई मौके पर नहीं आया। बालकिशन मुटनेजा ने बीती रात पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दे दिया था, लेकिन आज दोपहर तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
उधर पुलिस ने दूसरे पक्ष के सुभाष सेतिया के पुत्र सुनील सेतिया निवासी सत्यमनगर की रिपोर्ट पर रिंकू, लवली व तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कॉलोनी की प्रधानगी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी।


No comments