Breaking News

नया ठेका होने तक काम चलाऊ व्यवस्था

- नगर परिषद ने दूसरी फर्म को सौंपा काम
श्रीगंगानगर। नगर परिषद ने ठेके वाले वार्डांे में सफाई व्यस्था बनाने का काम अन्य फर्म को सौंप दिया है। नया ठेका होने तक अब 16 वार्डांे मेें सफाई करवाने की जिम्मेदारी ठेकेदार गुरजंट सिंह की रहेगी। तीन दिन पहले गुरजंट सिंह को काम के आदेश दिए गए हैं।
इससे पहले इन वार्डांे की सफाई व्यवस्था श्री श्याम एसोसिएट के पास थी। सफाई व्यवस्था के मामले में इस फर्म के साथ नगर परिषद का अनुभव अच्छा नहीं रहा। सभापति अजय चांडक ने बताया कि ठेका अवधि पूरी होने के बाद परिषद प्रशासन ने करीब डेढ़ महीने के लिए दूसरी फर्म से काम करवाने का निर्णय लिया है।
इस बीच, अन्य ठेकेदार को सफाई व्यवस्था सौंपे जाने के बाद भी संंबंधित वार्डांे में सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। वार्ड 24 के सिविल लाइन एरिया, पब्लिक पार्क के पास आज भी कचरे के ढेर लगे रहे। इसी तरह वार्ड 20 की सेतिया कॉलोनी, गली नम्बर 2, हरदीप सिंह कॉलोनी, बेगाराम मार्ग पर से कचरे का उठाव नहीं हुआ।


No comments