गंगानगर शहरी क्षेत्र को ग्रामीण में रखना भेदभाव की नीति
- पंचायत क्षेत्र की विभिन्न कॉलानियों को
- शहर में शामिल करने की मांग
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नगर परिषद क्षेत्र के 50 वार्डांे को बढाकर 65 करने के लिए प्रस्ताव तैयार करते समय पंचायत क्षेत्र की कॉलोनियों को वार्डों में शामिल नहीं करने को भेदभवपूर्ण बताया जा रहा है। इन्हीं आरोपों के साथ संबंधित कॉलोनियों के लोगों ने ज्ञापन भेजते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में आरोप लगाया है कि वर्तमान में 50 वार्डोंे को बढाकर ही 65 किया जाना शहर की आधी आबादी के साथ घोर अन्याय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। श्रीगंगानगर नगर परिषद क्षेत्र का परिसीमन करने वालों पर सरकार की भावना के अनुरूप कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में विकसित हुई शहर की कॉलोनियां रिद्धि-सिद्धि, होमलैण्ड, रिद्धि-सिद्धि अंागन, सद्भावना नगर, शालीमार बाग, सुखसागर, गुलाबी बाग, विश्वकर्मा मोटर मार्किट, तीन ई छोटी, दो ई छोटी, चार ई छोटी, पांच ई छोटी, छ ई छोटी, सात ई छोटी, आनंद विहार के साथ अन्य कई विकसित कॉलोनियों को नए परिसीमन में नहीं लेकर इन क्षेत्रों में रहने वाले शहरी नागरिकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर मिगलानी ने कहा कि एक ही शहर में दो तरीके की व्यवस्था लागू है। पानी एवं बिजली के बिलों पर कर वसूली नगर परिषद करे और पट्टा जारी करने का काम नगर विकास न्यास और एरिया पंचायत करे। यह न्याय एवं तर्क संगत नहीं है। इन कॉलोनियों के लोगों ने शहर के आसपास के क्षेत्र को नगर परिषद सीमा में शामिल करने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर मिगलानी के नेतृत्व में आंदोलन की चेतावनी दी है।
- शहर में शामिल करने की मांग
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नगर परिषद क्षेत्र के 50 वार्डांे को बढाकर 65 करने के लिए प्रस्ताव तैयार करते समय पंचायत क्षेत्र की कॉलोनियों को वार्डों में शामिल नहीं करने को भेदभवपूर्ण बताया जा रहा है। इन्हीं आरोपों के साथ संबंधित कॉलोनियों के लोगों ने ज्ञापन भेजते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में आरोप लगाया है कि वर्तमान में 50 वार्डोंे को बढाकर ही 65 किया जाना शहर की आधी आबादी के साथ घोर अन्याय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। श्रीगंगानगर नगर परिषद क्षेत्र का परिसीमन करने वालों पर सरकार की भावना के अनुरूप कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में विकसित हुई शहर की कॉलोनियां रिद्धि-सिद्धि, होमलैण्ड, रिद्धि-सिद्धि अंागन, सद्भावना नगर, शालीमार बाग, सुखसागर, गुलाबी बाग, विश्वकर्मा मोटर मार्किट, तीन ई छोटी, दो ई छोटी, चार ई छोटी, पांच ई छोटी, छ ई छोटी, सात ई छोटी, आनंद विहार के साथ अन्य कई विकसित कॉलोनियों को नए परिसीमन में नहीं लेकर इन क्षेत्रों में रहने वाले शहरी नागरिकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर मिगलानी ने कहा कि एक ही शहर में दो तरीके की व्यवस्था लागू है। पानी एवं बिजली के बिलों पर कर वसूली नगर परिषद करे और पट्टा जारी करने का काम नगर विकास न्यास और एरिया पंचायत करे। यह न्याय एवं तर्क संगत नहीं है। इन कॉलोनियों के लोगों ने शहर के आसपास के क्षेत्र को नगर परिषद सीमा में शामिल करने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर मिगलानी के नेतृत्व में आंदोलन की चेतावनी दी है।
No comments