Breaking News

जल उपयोक्ता अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग

- किसानों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
जैतसर। 12 जी बी के किसानों ने एसडीएम प्रियंका को ज्ञापन देकर जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
किसान सुनील बिश्नोई, सीताराम बिश्नोई, अनिल बिश्नोई सहित मोगा नम्बर 11 जीबी (अ) के किसानों ने ज्ञापन में बताया कि अध्यक्ष ने सरकारी खाले में पाइपें लगा रखी हैं, जो कानूनी अपराध है और बंधा लगाकर खाले के पानी को प्रभावित किया गया है, जिससे टेल के किसानों की पानी की बारी में पानी का बहाव कम होते है। पानी खेतों में कम लगता है। सीताराम, अनिल व् सुनील का कहना है कि मेरी जमीन टेल पर पड़ती है।
अंत में बचा हुआ व शेष पानी मेरे खेत में लगता है। आरोप है कि दो बार अध्यक्ष के द्वारा हमारा पानी तोड़ लिया गया है, जिसकी फोटो व वीडियो भी बनाई गई है।


No comments