रिद्धि-सिद्धि मेें देर रात गार्ड पर फायरिंग
- कार सवार युवक कॉलोनी में लड़की को नचा रहे थे
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर स्थित रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी में बीती रात कार सवार अज्ञात युवकों ने गार्ड पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी होने से इंकार कर रही है। कार सवार युवक कॉलोनी में किसी लड़की को नचा रहे थे, गार्ड ने रोका तो युवकों ने फायरिंग कर दी।
जानकारी के अनुसार कॉलोनी में देर रात कार नम्बर 7531 में सवार युवक घूम रहे थे। कार में दो युवक व दो लड़कियां थी। इन युवकों ने कॉलोनी में झूले के पास कार रोक ली और तेज आवाज में म्युजिक चला लिया। तेज आवाज सुन कर गार्ड वहां पहुंचा और लड़कियों को साथ लेकर आए युवकों ने यहां तेज आवाज में म्युजिक बंद करने के लिए बोला। इस बात को लेकर कार सवार युवकों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया।
कॉलोनाइजर मुकेश शाह ने बताया कि कार सवार एक युवक ने गार्ड के पांव के पास जमीन में तीन फायर किए और एक हवाई फायर किया। इससे सनसनी फैल गई। गार्ड ने कॉलोनी के गु्र्रप पर घटनाक्रम की जानकारी सांझा की, तो कार सवार युवक-युवतियां भाग गये। उन्होंने बताया कि कार के नम्बरों के आधार पर पुलिस ने कार को पकड़ लिया है। कार में सवार दोनों युवकों को सदर पुलिस थाना में लाया गया है। वह अपने गार्ड को उन युवकों की शिनाख्त के लिए भेज रहे हैं।
इधर थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि कॉलोनी में बीती रात फायरिंग होने की घटना के बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं है। वह अभी थाने से बाहर हैं। अगर इस तरह की कोई घटना हुई है तो थाने से पता करवाता हूं। दूसरी तरफ सूत्रों ने बताया कि रिद्धि-सिद्धि के कुछ लोग सदर थाने में पहुंच गए हैं।
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ रोड पर स्थित रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी में बीती रात कार सवार अज्ञात युवकों ने गार्ड पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी होने से इंकार कर रही है। कार सवार युवक कॉलोनी में किसी लड़की को नचा रहे थे, गार्ड ने रोका तो युवकों ने फायरिंग कर दी।
जानकारी के अनुसार कॉलोनी में देर रात कार नम्बर 7531 में सवार युवक घूम रहे थे। कार में दो युवक व दो लड़कियां थी। इन युवकों ने कॉलोनी में झूले के पास कार रोक ली और तेज आवाज में म्युजिक चला लिया। तेज आवाज सुन कर गार्ड वहां पहुंचा और लड़कियों को साथ लेकर आए युवकों ने यहां तेज आवाज में म्युजिक बंद करने के लिए बोला। इस बात को लेकर कार सवार युवकों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया।
कॉलोनाइजर मुकेश शाह ने बताया कि कार सवार एक युवक ने गार्ड के पांव के पास जमीन में तीन फायर किए और एक हवाई फायर किया। इससे सनसनी फैल गई। गार्ड ने कॉलोनी के गु्र्रप पर घटनाक्रम की जानकारी सांझा की, तो कार सवार युवक-युवतियां भाग गये। उन्होंने बताया कि कार के नम्बरों के आधार पर पुलिस ने कार को पकड़ लिया है। कार में सवार दोनों युवकों को सदर पुलिस थाना में लाया गया है। वह अपने गार्ड को उन युवकों की शिनाख्त के लिए भेज रहे हैं।
इधर थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि कॉलोनी में बीती रात फायरिंग होने की घटना के बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं है। वह अभी थाने से बाहर हैं। अगर इस तरह की कोई घटना हुई है तो थाने से पता करवाता हूं। दूसरी तरफ सूत्रों ने बताया कि रिद्धि-सिद्धि के कुछ लोग सदर थाने में पहुंच गए हैं।
No comments