कहीं निगम की कमी, तो कहीं लोगों की लापरवाही
- विद्युत ट्रांसफार्मर के पैनल खुले, फैंसिंग पर कपड़े सुखाए
श्रीगंगानगर। शहर में जगह-जगह लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के पैनल बॉक्स खुले पड़े हैं। इससे आमजन व मवेशियों के जीवन को खतरा रहता है। कुछ जगह तो लोगों ने ट्रांसफार्मर की चारदीवारी पर ही कपड़े सुखाकर लापरवाही की हद को पार कर रखा है।
पुरानी आबादी में टावर रोड पर ताराचंद वाटिका के पास, पुलिस थाने के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के पैनल बॉक्स खुले पड़े हैं। सुखवंत सिनेमा के पास वाले ट्रांसफार्मर की फैंसिंग पर कोई हर रोज कपड़े सुखा रहा है।
इस बारे में जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता केके कस्वां का कहना है कि पुराने पैनल बॉक्स के कवर या दरवाजे असामाजिक तत्व चुराकर ले गए थे। उनमें लगे तांबे व पीतल के सामान को भी चोरी कर लिया जाता है। अब निगम द्वारा ऐसे पैनल बॉक्स के आसपास फैंसिंग करवाई जा रही है। अधिकांश ट्रांसर्फामर चारदीवारी में किए जा चुके हैं। जो रह गए हैं, उनके पैनल बॉक्स भी कवर करवा दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि अब नए ट्रांसफार्मर चारदीवारी में ही लगाये जा रहे हैं।
श्रीगंगानगर। शहर में जगह-जगह लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के पैनल बॉक्स खुले पड़े हैं। इससे आमजन व मवेशियों के जीवन को खतरा रहता है। कुछ जगह तो लोगों ने ट्रांसफार्मर की चारदीवारी पर ही कपड़े सुखाकर लापरवाही की हद को पार कर रखा है।
पुरानी आबादी में टावर रोड पर ताराचंद वाटिका के पास, पुलिस थाने के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के पैनल बॉक्स खुले पड़े हैं। सुखवंत सिनेमा के पास वाले ट्रांसफार्मर की फैंसिंग पर कोई हर रोज कपड़े सुखा रहा है।
इस बारे में जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता केके कस्वां का कहना है कि पुराने पैनल बॉक्स के कवर या दरवाजे असामाजिक तत्व चुराकर ले गए थे। उनमें लगे तांबे व पीतल के सामान को भी चोरी कर लिया जाता है। अब निगम द्वारा ऐसे पैनल बॉक्स के आसपास फैंसिंग करवाई जा रही है। अधिकांश ट्रांसर्फामर चारदीवारी में किए जा चुके हैं। जो रह गए हैं, उनके पैनल बॉक्स भी कवर करवा दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि अब नए ट्रांसफार्मर चारदीवारी में ही लगाये जा रहे हैं।
No comments