Breaking News

नालों का निर्माण अधूरा, पानी सड़कों पर फैला पूरा

- जैसी आशंका थी, मामूली बरसात के बाद हुआ वैसा ही
श्रीगंगानगर। भारी बरसात की चेतावनी के बाद जैसी चिन्ता शहर की जल निकासी व्यवस्था को देखते हुए जताई जा रही थी। रविवार को हुई मामूली बरसात के बाद वह आशंका सच साबित हुई है। हमेशा की तरह इस बार भी नगर परिषद वर्षा जल निकासी में फेल हो गई। जल भराव की स्थिति के कारण उन इलाकों में लोग ज्यादा परेशान रहे, जहां नगर परिषद समय रहते नालों का निर्माण पूरा नहीं करवा पाई। इसके लिए जिला कलक्टर बार-बार परिषद के अधिकारियों को चेताते भी रहे। इसका असर भी दिखाई नहीं दिया।
परिषद की ओर से सुखाडिय़ा मार्ग, बस स्टैण्ड रोड, पुरानी आबादी में उदाराम चौक रोड, वार्ड संख्या दो व तीन के मुख्य नाले सहित आठ नालों का निर्माण सात माह पहले शुरू करवाया था। यह काम जून तक छह माह की अवधि में पूरा किया जाना था। लेकिन परिषद के ठेकेदारों की मनमर्जी के चलते एक भी नाले का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। इसका खमियाजा मामूली बरसात के बाद शहर के लोग भुगत रहे हैं।
शहर मेें 19.9 एमएम बरसात के बाद कई इलाके जलमग्र हैं। कल दोपहर में हुई बरसात का पानी 24 घण्टे बाद तक नहीं निकाला जा सका है। पुरानी आबादी टावर रोड, उदाराम चौक रोड, सब्जी मण्डी रोड, ब्लॉक एरिया की अन्दरूनी गलियों में पानी भरा है। इस कारण लोग परेशान हैं।  पानी के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मुख्य मार्गों पर पानी के कारण दुकानें नहीं खुल पाई। परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि उदाराम चौक वाला मुख्य नाला जाम था। उसे खुलवा कर निकासी करवाई जा रही है।
नाला कचरे से भरा, सड़कें बिखरी
शहर में बरसात के बाद जल भराव का मुख्य कारण नगर परिषद द्वारा नाले नालियों की सफाई नहीं करवाया जाना रहा है। उधम सिंह चौक के पास कचरे से भरा नाला परिषद की इस लापरवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। वहीं जल भराव के कारण सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रहीं हैं। पानी निकासी नहीं होने के कारण कोतवाली रोड, बस स्टैण्ड रोड, रविन्द्र पथ, सेतिया कॉलोनी मेन रोड, एच ब्लॉक मेन रोड, विनोबा बस्ती रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़कों पर गहरे गड्ढे होने के कारण वाहन चालक परेशान हो रहे हैं।


No comments