Breaking News

विधानसभा में बोले गौड़ - बेसहारा पशुओं की समस्या हल करो

- मंत्री ने दिया जवाब, अब पंचायत समिति स्तर पर खोल रहे हैं नंदीशाला
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने जिले की आवारा पशुओं की समस्या का मामला विधानसभा में उठाया।
उन्होंने ध्यानआकर्षण प्रस्ताव के तहत बोलते हुए कहा कि शहर ही नहीं बल्कि जिले भर में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। लोग बे मौत मारे जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आवारा पशुओं को पकडऩे का कार्य करें ताकि लोगों को राहत मिल सके।
शहरों, मंडियो और कस्बों में इसकी संख्या सबसे ज्यादा है। आने वाले दिनों में यह समस्या और बढ़ जाएगी। पिछले दिनों जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक कार्यशाला में इस मामले में करवाई थी, जिसमें उन्होंने लोगों को जागरूक किया। इसके जवाब में विधानसभा में खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद भाया ने जवाब ने दिया कि सरकार इस समस्या को लेकर काफी गंभीर है। अब राज्य के प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में एक नंदीशाला खोली जा रही है। इसके अलावा सम्बंधित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों से भी सहयोग मांगा गया है।


No comments