Breaking News

इंडिगो में विवाद के बारे में मेरे विरोधी गढ़ रहे झूठी कहानियां: गंगवाल

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी में कुप्रबंधन को लेकर राहुल भाटिया से दो-दो हाथ कर रहे इंडिगो के दूसरे को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने कहा है कि उनके विरोधी 'सूत्रों  की आड़ ले रहे हैं और विवाद के बारे में 'झूठी कहानियां  गढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए कंपनी के दोनों को-फाउंडर्स में जल्द सुलह होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। गंगवाल ने बताया, 'मैंने सेबी के अलावा दूसरे सरकारी और रेगुलेटरी अथॉरिटी के सामने जो मुद्दे उठाए थे, उन पर मैं अडिग हूं। मैं दूसरी एजेंसियों से सूचनाओं की मांग को पूरी ईमानदारी से पूरा कर रहा हूं। काश लोगों में भी मीडिया में झूठी कहानियां फैलाने के लिए कथित सूत्रों के पीछे छिपने के बजाय सीधी बात करने की ऐसी ही प्रतिबद्धता होती।

No comments