इंडिगो ने सालगिरह के अवसर पर 999 रुपये में दिया हवाई सफर का ऑफर
नई दिल्ली। बजट एयरलाइन इंडिगो ने हवाई यात्रियों को 13 वीं सालगिरह के शुभ अवसर पर सिर्फ 999 रुपये में फ्लाइट की टिकट देने की पेशकश की है। इंडिगो अपने इस सालगिरह ऑफर के तहत 10 लाख सीटों की बिक्री करेगा। टिकट की बुक करने की लास्ट डेट 4 अगस्त है। इसमें 56 डोमेस्टिक और 19 इंटरनेशनल उड़ाने शामिल हैं। 15 अगस्त से 31 मार्च 2020 के बीच हवाई सफर किया जा सकेगा। कंपनी 999 रुपये में डोमेस्टिक टिकट और 3,499 रुपये में इंटरनेशनल टिकट का ऑफर कर ही है। इंडिगो ने अपने जारी किए गए विज्ञापन में कहा है कि यह ऑफर इंडिगो ग्रुप बुकिंग के लिए वैलिड नहीं है। साथ ही यह ऑफर गैर हस्तांतरणीय, गैर विनिमेय और ठ्ठशठ्ठ-द्गठ्ठष्ड्डह्यद्धड्डड्ढद्यद्ग है। लागू परिवर्तन शुल्क और किराया अंतर का भुगदतान करके यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया ज सकता है।

No comments