Breaking News

रात को घर जा रहे युवक पर हमला

श्रीगंगानगर। उद्योग विहार में मजदूरी करके वापिस अपने घर लौट रहे एक मजदूर को रास्ते में रोक कर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। लालगढ़ पुलिस ने घायल के पर्चा बयान पर कई युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हवलदार मनीराम ने बताया कि 16 बीएनडब्ल्यू स्यागावाली निवासी राकेश सोनी पुत्र संतराम सोनी ने पर्चा बयान में बताया कि वह बीती रात रीको में मजदूरी करके वापिस अपने गांव जा रहा था। गांव स्यागावाली मोड़ पर विकास, महेश व सन्नी उसे रोक लिया और गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उसने शोर मचाया, तो गांव के कुछ लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती करवाया। राकेश सोनी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उसकी अपने गांव में रहने वाले बंटी नामक युवक से बोलचाल हुई थी। इसी बात को लेकर बीती रात उस पर हमला कर दिया गया।


No comments