Breaking News

गांवों-मोहल्लों में महिलाओं को वितरित किए जा रहे हैं नैपकिन्स

श्रीगंगानगर। 'सखी आपके द्वारÓ संस्था की ओर से पिछले छह महीने में 7500 मुफ्त सेनेटरी नैपकिन्स वितरित किए गए हैं। संस्था सदस्य समाजसेविका रमा सिंगल ने बताया कि 'सखी आपके द्वारÓ के तत्वावधान में होप्स एण्ड ड्रीम्स इंटरनेशनल स्कूल तथा आर.के. डेको का शुरू किया गया यह एक सामाजिक सुधार मिशन है। स्कूल डायरेक्टर विकास नागरू ने बताया कि उनकी संस्था ने 4 बस्तियों व एक गांव 10 एलएल को गोद ले रखा है।
वहां जाकर हम महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल के लिए जागरूक करते हैं। उन्हें हर महीने नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन्स उपलब्ध करवाते हैं, जिससे महिलाएं इसका महत्व समझ कर इसकी आदत डाल सकें।
उन्होंने बताया कि आज सखी आपके द्वार के तहत गांव 10 एलएल में 800 नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन्स वितरित किये। इसके साथ-साथ कबीर वाटिका, मिनी मायापुरी के समीप बस्ती तथा देव नगर बस्ती में भी लगभग  750 नैपकिन्स वितरित किये गये।


No comments