Breaking News

पेटीएम से रिश्वत लेना पड़ा महंगा

- रेलवे ने आरपीएफ के दो जवान किए बर्खास्त
कानुपर। एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनवरगंज के हेड कॉस्टेबल आशीष चौहान और कॉस्टेबल रामनयन यादव पर बीएसएफ के जवान से अवैध वसूली और उसकी पत्नी से दुव्र्यवहार के गम्भीर आरोप लगे थे. जबकि जांच में आरोप सही पाये जाने पर रेलवे ने दोनों कांस्टेबलों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. गौरतलब है कि गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में 12 जुलाई को एसकॉर्टिग ड्यूटी में तैनात रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनवरगंज के हेड कॉस्टेबल आशीष चौहान एवं कॉस्टेबल रामनयन यादव की बीएसएफ जवान एवं उसकी गर्भवती पत्नी से दुव्र्यवहार एवं अवैध वसूली की शिकायत की थी. बीएसएफ जवान द्वारा गर्भवती पत्नी के नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी में न चढ़ पाने के कारण चेन पुलिंग की गयी थी. रेलवे सुरक्षा बल जवानों ने कार्यवाही का भय दिखाते हुये जवान एवं उसकी पत्नी के साथ दुव्र्यवहार किया. जबकि कार्यवाही न करने के एवज में रेलवे सुरक्षा बल जवानों द्वारा बीएसएफ जवान को टायलेट के पास ले जाकर उससे दस हजार रूपये की मांग की गयी थी.


No comments