Breaking News

बरसात के मौसम में सजग रहेंगे तो नहीं होंगे करंट लगने के हादसे

- विद्युत निगम ने दी दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सावधानियां बरतने की सलाह
श्रीगंगानगर। विद्युत निगम ने विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत तंत्र के सुधार के साथ ही तकनीकी कर्मचारियों को कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को सलाह दी है। विद्युत निगम का कहना है कि बरसात के मौसम में विद्युत उपभोक्ता एवं आमजन भी कुछ सावधानियां बरतें तो विद्युत जनित हादसों को टाला जा सकता है।
विद्युत अधिकारियों के अनुसार बरसात में विद्युत आपूर्ति में होने वाले व्यवधान एवं विद्युत जनित हादसों से जान-माल की हानि को बचाने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं के साथ ही आमजन भी कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखे तो बिजली आपूर्ति सुचारु रखने के साथ ही संभावित विद्युत दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
विद्युत अधिकारियों का कहना है कि बारिश के मौसम में बिजली के खम्भे, वितरण बॉक्स, ट्रांसफार्मर, अर्थिंग वायर, किसी भी बिजली लाइन या ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं करना चाहिए। लुपिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि बारिश के मौसम में अच्छा अर्थिंग मिलने से हाई वोल्टेज का करन्ट आपस में प्रवाहित हो सकता है। कहीं पर भी चिंगारी उठ रही हो, कोई तार टूट जाए, किसी पोल या अर्थिंग सेट में करंट आ रहा हो तो, तुरन्त सम्बन्धित अभियन्ता या जीएसएस को सूचना दें। न तो स्वयं हाथ लगायें और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को ऐसा करने दें।
विद्युत अधिकारियों के अनुसार बिजली के खम्भों से पशुओं को न बांधें, कभी भी करंट प्रवाहित हो सकता है। बिजली की लाइनोंंं के नीचे कोई भी वाहन खड़ा करने से बचें। मीटर के अलावा सीधे पोल के तार न लगाएं क्योंकि सप्लाई आने पर घर के उपकरण जल सकते हैं। इसमें मीटर एक सुरक्षा युक्ति का काम करता है। घर में ईएलसीबी स्विच जरूर लगवाएं, जिससें घर के बिजली तंत्र में गड़बड़ी होने पर बिजली आपूर्ति  स्वत: ही बंद हो जाए और जीवन हानि को टाला जा सके। बिजली फिटिंग के साथ ही अर्थ वायर डाला जाना व समूचे तंत्र को घर के बाहर उपयुक्त अर्थ कर जोडऩा चाहिए और उसकी समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए।
विद्युत अधिकारियों ने यह भी ध्यान रखने को कहा है कि पशुओं के तबेलों के आसपास बिजली आपूर्ति के लिए घरेलू वायरिंग खुली न हो तथा पीवीसी पाइप में उचित तरीके से स्थापित की गई हो। छत पर या आसपास से गुजरती हुई बिजली की लाइन से छेड़छाड़ की कोशिश नहीं करनी चाहिए अपितु बिजली लाइन से पर्याप्त दूरी बनाए रहना चाहिए। बिजली के खम्भे या स्टे-वायर से डोरी बांधकर कपड़े सुखाने के काम में नहीं लेना चाहिए।
हार्वेस्टर मशीन, जेसीबी मशीन, बोरवेल मशीन, भूसा गाड़ी, ट्रेक्टर, ट्रक, बसों की छत पर बैठे व्यक्ति ऊपर से गुजर रही 33/11 के.वी. लाइन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, इसके लिये उन्हें सड़क से गुजरते समय विद्युत लाइनों के प्रति विशेष सतर्क रहना चाहिये।


No comments