Breaking News

कहीं सड़कें बिखरीं, तो कहीं पुलिया टूटी

- मानसून के बाद होगा सुधार
श्रीगंगानगर। क्षतिग्रस्त सड़कों और टूटी पुलिया की समस्या से आमजन को फिलहाल राहत नहीं मिल पाएगी। मानसून सीजन के बाद ही नगर परिषद सड़कों व नाली-पुलिया का सुधार करवायेगी। इसके लिए पिछले दिनों शुरू की गई निविदा प्रक्रिया  पार्षदों की शिकायतबाजी के कारण अटकी पड़ी है।
शहर में कई इलाकों में सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। कुछ जगह नालियों पर बनी पुलिया टूटी हैं। इससे आमजन परेशान हैं। लोग न तो क्षतिग्रस्त सड़कों पर वाहन चला पा रहे हैं और न ही टूटी नाली पुली के कारण सफाई हो पा रही है। क्षतिग्रस्त पुलियों से बाहर निकले सरिये दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
पुरानी आबादी में टावर के पास सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। ऐसे ही पुरानी आबादी पुलिस थाना व सुखवंत सिनेमा रोड के हालात हैं। इन रास्तों से तो पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बस स्टैण्ड के सामने ए माइनर पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त है। पुलिया से निकले सरियोंं से वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
नगर परिषद के अभियंताओं की मानें तो इन सड़कों के सुधार के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। शिकायतों के कारण निविदाएं खोलने में विलम्ब हो रहा है। अगले हफ्ते निविदाएं खुलने की संभावना है, लेकिन सड़कों का काम बरसाती सीजन के बाद ही शुरू किया जा सकेगा।


No comments