Breaking News

बारिश से फसलों को जीवनदान

- शहरों में हालत खराब
केसरीसिंहपुर। सावन के पहले सोमवार को जैसे ही लोग निद्रा से जागे तो आसमान में छाए गहरे बादल देख कर उनके चेहरे खिल उठे। इंद्र देवता ने मेहरबान होकर जमकर बारिश की। इस अमृतदायिनी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों ने इंद्र देवता को निहारते हुए उनका कोटि-कोटि वंदन किया।
खेतों में झुलस रही नरमे, ग्वार, मूंग, अरहर व सब्जियों की फसल लहलहा उठी। पिछले दो सप्ताह से एच नहर की बारी पिटने से खेतों में खड़ी फसल को पानी नहीं मिल सका और फसल बर्बाद होने की कगार पर थी। किसान बाबूलाल ने बताया कि इस बरसात से जहां खेतों में खड़ी फसलों को बहुत फायदा मिलेगा, वहीं खाली पड़ी कृषि भूमि में पछेती मूंग व बाजरा की बिजाई की जा सकेगी। शहरी क्षेत्र में बरसात से सड़कें पानी से लबालब हो गई और नालियां ओवरफ्लो हो गई। निचली बस्तियों में कुछ घरों में बरसात का पानी घुस गया।
वहीं वार्ड नंबर 12 में कुछ समय पहले ही नगर पालिका की बनाई गई लगभग सौ फीट लंबी  सीसी रोड के साथ बनी नवनिर्मित दीवार धराशायी होकर धड़ाम से नीचे गिर गई।
चूनावढ़। क्षेत्र में रविवार शाम चार बजे दो इंच बरसात हुई। इससे नागरिकों को गर्मी व उमस से राहत मिली। वहीं खेतों में फसलों को भी लाभ मिला है। लगभग आधा घंटा तक हुई बरसात से कस्बे की गलियां जलमग्न हो गई। गांव की मुख्य सड़क का लेवल सही नहीं होने के कारण पंजाब एंड सिंध बैंक के आगे गांव की गलियों में पानी जमा हो गया।
गोलूवाला । क्षेत्र में सोमवार सुबह से घने काले बादल छाए हुए थे। इसके बाद हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। और दोपहर तक रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश चलती रही। इससे मौसम सुहाना हो गया।
जैतसर । बारिश से सड़कों पर पानी फैलने से कस्बा पूरी तरह से जलमग्न  हो गया। कस्बे  में पानी निकासी नहीं होने के कारण बरसात  का  पानी सड़कों पर फैल गया।
 इससे आमजन को आने-जाने के लिए काफी परेशानी का सामना  करना पड़ रहा है। बरसात से मण्डीवासियों को सुकून मिला है। क्षेत्र  के जीबी, एलसी, बीजीएम व एमएसडी  क्षेत्र  में भी अच्छी  बरसात  के हंै।


No comments