Breaking News

बस से उतरते वक्त दुर्घटना की शिकार महिला ने दम तोड़ा

- चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़ (एसबीटी)। पल्लू पुलिस थाना क्षेत्र में दूधली बस स्टेण्ड पर बस से उतरते वक्त दुर्घटना की शिकार महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव शेखचूलिया निवासी सरस्वती देवी बस नम्बर आरजे 07 पीएम 5393 में सवार होकर गांव दूधली पहुंची। सरस्वती देवी बस स्टेण्ड पर उतर रही थी, इसी दौरान चालक ने बस को चला दिया। ऐसे में सरस्वती देवी नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हेतराम जाट पुत्र मुखराम जाट निवासी शेखचूलिया की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका परिवादी के भाई की पत्नी थी।


No comments