ड्यूटी से गैर हाजिर मिले चिकित्सा अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस
- सीएमएचओ ने तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण
श्रीगंगानगर। ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान मुख्यालय छोडऩे वाले चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सीएमएचओ ने इन चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही, सूरतगढ़ खंड के ब्लॉक सीएमएचओ को भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल ने बीते शनिवार को सूरतगढ़ ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया था। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाबां झालार और बीरमाना में चिकित्सा अधिकारी सहित नर्सिंग कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले। इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ ने ड्यूटी के दौरान मुख्यालय छोडऩे वाले चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमएचओ ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाबां झालार के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल छाबड़ा, बीरमाना के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय दिनोदिया सहित सैकेण्ड ग्रेड नर्स निर्मल कौर, संदीपकुमार बिश्नोई और सुमित्रा निनामा को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ. गिरधारी ने सूरतगढ़ खंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल को भी नोटिस देकर जवाब मांगा है। नोटिस में सीएमएचओ ने बताया कि 27 जुलाई को निरीक्षण के दौरान सूरतगढ़ खंड के ढाबां झालार, बीरमाना, सरदारगढ़ में स्टाफ ड्यूटी पर नहीं मिला। कार्यरत प्रभारी अधिकारी और नर्सेज स्टाफ मुख्यालय पर नहीं निवास करता है। चिकित्सा कई संस्थानों में संस्थागत प्रसव शून्य था।
निरीक्षण से ज्ञात हुआ कि जुलाई में आप और बीपीएम द्वारा खंड के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण नहीं किया गया है। सीएमएचओ ने नोटिस में डॉ. मनोज अग्रवाल को निर्देशित किया है कि वे चिकित्सा संस्थानों के स्टाफ को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें। साथ ही, तीन दिनों में नोटिस का स्पष्टीकरण भिजवाना सुनिश्चित करें।
श्रीगंगानगर। ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान मुख्यालय छोडऩे वाले चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सीएमएचओ ने इन चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही, सूरतगढ़ खंड के ब्लॉक सीएमएचओ को भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल ने बीते शनिवार को सूरतगढ़ ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया था। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाबां झालार और बीरमाना में चिकित्सा अधिकारी सहित नर्सिंग कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले। इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ ने ड्यूटी के दौरान मुख्यालय छोडऩे वाले चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमएचओ ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाबां झालार के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल छाबड़ा, बीरमाना के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय दिनोदिया सहित सैकेण्ड ग्रेड नर्स निर्मल कौर, संदीपकुमार बिश्नोई और सुमित्रा निनामा को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ. गिरधारी ने सूरतगढ़ खंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल को भी नोटिस देकर जवाब मांगा है। नोटिस में सीएमएचओ ने बताया कि 27 जुलाई को निरीक्षण के दौरान सूरतगढ़ खंड के ढाबां झालार, बीरमाना, सरदारगढ़ में स्टाफ ड्यूटी पर नहीं मिला। कार्यरत प्रभारी अधिकारी और नर्सेज स्टाफ मुख्यालय पर नहीं निवास करता है। चिकित्सा कई संस्थानों में संस्थागत प्रसव शून्य था।
निरीक्षण से ज्ञात हुआ कि जुलाई में आप और बीपीएम द्वारा खंड के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण नहीं किया गया है। सीएमएचओ ने नोटिस में डॉ. मनोज अग्रवाल को निर्देशित किया है कि वे चिकित्सा संस्थानों के स्टाफ को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें। साथ ही, तीन दिनों में नोटिस का स्पष्टीकरण भिजवाना सुनिश्चित करें।

No comments