Breaking News

घग्घर नदी में डूबे किशोर का शव बरामद

- दोस्तों के नहाते वक्त हादसा
सूरतगढ़। रविवार को घग्घर नदी में नहाते वक्त डूबे किशोर का शव आज सुबह घटनास्थल के पास से ही बरामद हो गया। सिटी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
एएसआई धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 14 वर्षीय फिरोज पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी वार्ड नम्बर 34 सूरतगढ़ का शव आज सुबह करीब साढ़े बजे  गांव 35 पीबीएन घटनास्थल के निकट ही पानी में ऊपर आ गया। इस पर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता मोहम्मद सदीक निवासी वार्ड नम्बर 34 सूरतगढ़ की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि शहर में रहने वाला किशोर फिरोज रविवार को अपने चार-पांच दोस्तों के साथ घग्घर नदी में नहाने गया था। सभी दोस्त राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने 34 पीबीएन में पहुंचे और नहर में नहाने के लिए उतर गये। सभी लड़के बाहर आ गये, लेकिन फिरोज डूब गया। उसके दोस्तों की सूचना ग्रामीणों ने फिरोज को नदी में तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। फिरोज नदी की तलहटी में दलदल में फंस गया था। पुलिस ने गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया, लेकिन शव नहीं मिला। आज सुबह शव ऊपर आ गया।


No comments