Breaking News

स्कूल में आते ही शिक्षक को जमा कराना होगा मोबाइल

श्रीगंगानगर। अब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक मोबाइल फोन पर बात नहीं कर सकेंगे। अगर किसी शिक्षक ने ऐसा किया तो न केवल उस शिक्षक बल्कि स्कूल के प्रधानचार्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के अनुसार शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन स्कूल के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। ऐसा देखने में आया है कि स्कूल में शिक्षक मोबाइल फोन पर बात करते रहते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा पड़ती है। इसलिए भविष्य में स्कूल में पढ़ाई के समय कोई भी शिक्षक मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
आदेश के अनुसार अगर कोई शिक्षक पढ़ाई समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संबंधित स्कूल के संस्था प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। गौरतलब है कि इस आशय के आदेश पहले भी जारी किए गए हैं लेकिन उनका क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। इसलिए शिक्षा विभाग ने एक बार फिर आदेश जारी किए हैं।


No comments