Breaking News

ओवरलोड तूड़ी के ट्रक ने दो घरों के चिराग बुझाये

अनूपगढ़। रायसिंहनगर मार्ग पर बीती रात ओवरलोड तूड़ी के ट्रक ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। ट्रक की टक्कर से टैम्पू में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
पुलिस के अनुसार बांडा कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय रमनदीप पुत्र बिट्टूराम व 19 वर्षीय मदन पुत्र साजनराम टैम्पू में सवार होकर अनूपगढ़ से बांडा कॉलोनी अपने घर जा रहे थे। रास्ते में गांव 87 जीबी के निकट रायसिंहनगर की तरफ से आ रहे तूड़ी से लदे ट्रक ने टैम्पू को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक, टैम्पू को घसीटता हुआ नोकिया ईंट भ_े तक ले गया। हादसे में बुरी तरह से कुचले गये रमनदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मदन को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। उप निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि दोनों शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
कई थाना क्षेत्रों को क्रॉस करता रहा ओवरलोड ट्रक
आगे पीछे लिखे थे गलत नम्बर
अनूपगढ़। तूड़ी से ओवरलोड ट्रक सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं। बीती रात दो घरों के जवान युवकों की सांसे छीनने वाला ओवरलोड ट्रक कई थाना क्षेत्रों को क्रास करते हुए अनूपगढ़ तक पहुंचा। किसी भी थाने की पुलिस ने ओवरलोड ट्रक को रोकने की जहमत नहीं उठाई, जबकि ट्रक के आगे पीछे अलग-अलग नम्बरों की प्लेट लगी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि ट्रक के आगे पीछे लिखे नम्बरों की जांच की जा रही है कि कौन सा नम्बर फर्जी था। ट्रक के कागजात चैक किए जा रहे हैं। ट्रक अत्यधिक ओवरलोड था। गौरतलब है कि ओवरलोड वाहनों की रोकथाम की जिम्मेदारी संबंधित थानों के प्रभारी की है। हादसा होने पर संबंधित थानों के प्रभारी की जिम्मेदारी मानी जाती है। लेकिन सबकुछ हकीकत से अलग है।


No comments