Breaking News

जिला अस्पताल का डॉक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार

- परिवादी की पत्नी के ऑप्रेशन के नाम पर ली थी रिश्वत
श्रीगंगानगर। जिला अस्पताल के एक डॉक्टर को आज दो हजार की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्यवाही दोपहर 1 बजे अस्पताल के अंदर स्थित अन्नपूर्णा रसोई घर में उक्त डॉक्टर को दबोच लिया।
एसीबी ने बताया कि अग्रसेन नगर निवासी परिवादी दीपक शर्मा ने अपनी पत्नी के कान का ऑप्रेशन करवाना था तो वह ईएनटी सर्जन डॉ. रामावतार दायमा से मिला और अपनी पत्नी के कान की जांच करवाई।
डॉक्टर ने ऑप्रेशन करने के नाम पर परिवादी से तीन हजार रु. रिश्वत की मांग की। परिवादी ने एक हजार रु. तो ऑप्रेशन से पहले ही डॉक्टर को रिश्वत के रूप में दे दिए और दो हजार रु. ऑप्रेशन होने के बाद देने थे।
चूंकि परिवादी की पत्नी का ऑप्रेशन आज हो चुका था। इसलिए दो हजार रु. की रिश्वत देने के लिए डॉक्टर ने परिवादी दीपक शर्मा को अन्नपूर्णा रसोई घर में बुलाया और वहां परिवादी से जैसे ही दो हजार रु. लिए तुरंत एसीबी ने डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया।
परिवादी ने इस पूरे मामले की जानकारी पहले से ही एसीबी के अधिकारियों को दे दी थी कि डॉ. रामावतार दायमा रिश्वत की मांग कर रहा है। एसीबी ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया। इसके बाद डॉक्टर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। गिरफ्तार किए गए डॉक्टर से दो हजार रु. की राशि बरामद कर ली गई है।
इस कार्यवाही से पूरे अस्पताल में हडकम्प मच गया और तमाशबीनों की भीड़ लग गई। इस मौके पर एडीशनल एसपी राजेन्द्र ढिढारिया, डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया मौजूद थे।

No comments